तंत्र-मंत्र के लिए यह तांत्रिक करता था महिलाओं की हत्या, ऐसे आया गिरफ्त में...,
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र की पुलिस ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में छह महिलाओं की हत्या करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
ऊधमसिंह नगर, [जेएनएन]: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र की पुलिस ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में छह महिलाओं की हत्या करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिजनौर जिले के रेहर क्षेत्र के धरमपुर गांव का रहने वाला है। उसने जिन छह महिलाओं को शिकार बनाया है उनमें चार बिजनौर की, एक मुरादाबाद की और एक ऊधमसिंह नगर की रहने वाली है।
पढ़ें:-पति से झगड़ने पर घर से भागी, दे बैठी युवक को दिल, आगे क्या हुआ जानिए
जसपुर क्षेत्र के अंगदपुर निवासी शहनाज (38 वर्ष) पत्नी शकील अहमद की नौ माह पूर्व हत्या हो गई थी। शहनाज का शव जंगल में मिला था और उसपर धारदार हथियार से वार के निशान थे। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर गूलरगोजी मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए कोतवाल आरके चमोली ने बताया कि आरोपी मुख्तियार सिंह उर्फ मुक्खा (55 वर्ष) पुत्र हजारा सिंह यूपी के बिजनौर जिले के रेहड़ थाना क्षेत्र के धरमपुर का रहने वाला है।
पढ़ें:-पति को नशीली गोली खिलाकर मना रही थी रंगरेलियां, ऐसे आई पकड़ में..., पढ़ें
उसने पूछताछ में इस वारदात से पहले भी चार महिलाओं की हत्या करने की बात स्वीकार की है। इतना ही नहीं, शहनाज की हत्या के बाद भी उसने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। इसके पीछे उसकी मंशा तंत्र-मंत्र के जरिये सिद्धि प्राप्त करने की थी। आरोपी के पास से शाहनाज हत्याकांड में प्रयुक्त खुखुरी और लाल रंग की मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई है।
पढ़ें:-प्रेमी से हुआ झगड़ा, गंगा में कूदी, सारी रात फंसी रही टापू पर, फिर मांगी मदद
इन महिलाओं की कर चुका है हत्या
कोतवाल आरके चमोली ने बताया कि मुख्तियार सिंह ने अप्रैल 2001 में विमला देवी (50 वर्ष) पत्नी विजयपाल सिंह निवासी ग्राम भिक्कावाला थाना अफजलगढ़ बिजनौर, मई 2002 में सुशीला देवी (42 वर्ष) पत्नी रंजीत सिंह निवासी ग्राम मीरापुर थाना अफजलगढ़ बिजनौर, सितंबर 2002 में तुलसी देवी (45 वर्ष) पत्नी बसंत सिंह निवासी ग्राम नवाबपुरा थाना अफजलगढ़ बिजनौर, दिसंबर 2002 में रानी (42 वर्ष) पत्नी सतीश चंद्र निवासी ग्राम भिक्कावाला थाना अफजलगढ़ बिजनौर, अगस्त 2015 में शहनाज (38 वर्ष) पत्नी शकील निवासी ग्राम अंगदपुर थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर एवं इसी साल फरवरी में थाना डिलारी मुरादाबाद निवासी एक महिला की हत्या की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।