उत्तराखंड: सभा में तड़प-तड़पकर मर गया वृद्ध, चलता रहा सीएम का भाषण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की सभा में एक बुजुर्ग की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। उसकी किसी ने मदद नहीं की। यहां तक कि एक तरफ वह तड़पता रहा और दूसरी ओर सभा चलती रही।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की सभा में एक बुजुर्ग की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। उसकी किसी ने मदद नहीं की। यहां तक कि एक तरफ वह तड़पता रहा और दूसरी ओर सभा बदस्तूर जारी रही।
जानकारी के अनुसार, सीएम हरीश रावत उधमसिंह नगर जनपद स्थित रुद्रपुर में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास हेतू कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं समेत इलाके के लोग सैंकड़ों की संख्या में मौजूद थे।
इसी भीड़ में कुरैया किच्छा निवासी जुम्मे (60 वर्ष) पुत्र अली प्रधान सभा में उपस्थित था। तभी उसे अटैक पड़ा और जमीन पर गिर पड़ा। काफी देर तक वह जमीन पर यूं ही तड़पता रहा। इस दौरान उसके आस-पास काफी भीड़ भी जमा हो गई।
पढ़ें: दलितों के हित की सरकार है मोदी सरकार: अजय टम्टा
वहीं, दूसरी ओर सीएम रावत की सभा बदस्तूर जारी रही। किसी भी नेतागण या सुरक्षाकर्मी ने उस व्यक्ति की सुध नहीं ली। कुछ देर बाद जब उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें: मुन्ना सिंह चौहान ने स्पीकर पर लगाया पद के दुरुपयोग का आरोप
परिजनों ने बताया कि जुम्मे टीबी का मरीज था। उसकी सुबह से तबियत खराब चल रही थी। लेकिन, वह सभा में जाने की जिद पर अड़ा था। उधर, सभा में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुम्मे के मुंह से खून निकल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।