Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलितों के हित की सरकार है मोदी सरकार: अजय टम्‍टा

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 03:30 AM (IST)

    केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर तीखे वार किए। कहा कि कांग्रेस दलितों के खिलाफ काम करती रही है। भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कांग्रेस ने 60 साल के केंद्र में सरकार रहने के दौरान दलित, अनुसूचित, वंचित वर्गों का वोटों के लिए प्रयोग कर केवल शोषण किया है। अब उसे ऐसा नहीं करने देंगे।
    हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए केवल भाजपा ने ही कार्य किया है। जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है वहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की दलितों के हितों की योजनाएं तेजी से लागू कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मुन्ना सिंह चौहान ने स्पीकर पर लगाया पद के दुरुपयोग का आरोप
    लेकिन, उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार दलितों की योजनाओं का केंद्र का पैसा अपने लोगों को मालामाल करने में खर्च कर रही है।

    पढ़ें: एनडी तिवारी बोले; कमाल है कि अभी तक काशीपुर जिला नहीं बना, हरीश से बात करुंगा
    केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री हरिद्वार में रानीपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार ग्रामीण विधान सभाओं में दलित स्वाभिमान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। यहां पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह के नेतृत्व में उनका स्वागत भी किया गया।

    पढ़ें: रीता बहुगुणा पर सरिता आर्य की फिसली जुबां, कह गई ऐसा...