ट्रांसफार्मर हटाने को इंजीनियर के संपर्क में आई महिला, दुष्कर्म का हुई शिकार
घर के बाहर ट्रांसफार्मर हटाने के लिए इंजीनियर से हुई मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। विदेश में नौकरी करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि इंजीनियर ने उससे दुष्कर्म किया।
नई टिहरी, [जेएनएन]: विदेश में नौकरी करने वाली महिला ने ऊर्जा निगम के एक अभियंता पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विमला गुंज्याल ने पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है।
हरिद्वार की रहने वाली पीड़िता स्वीडन में नौकरी करती है। यहां उसकी मां और बहन रहती हैं। अक्सर वह उनसे मिलने आती रहती हैं। इन दिनों भी वह यहां आई हुई हैं।
महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। पीड़िता के अनुसार हरिद्वार स्थित उनके घर के समीप विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। उसे शिफ्ट करने को लेकर उसकी मुलाकात 2015 में ऊर्जा निगम के एक अभियंता से हुई। इसी दरम्यान उसकी अभियंता से दोस्ती हो गई। इसके बाद जब भी वह स्वीडन से यहां आई, अभियंता उसे घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया।
महिला ने आरोप लगाया कि वर्ष 2016 से 2017 के बीच अभियंता शादी का झांसा देकर उसे नैनीताल व कुछ अन्य स्थानों पर घुमाने ले गया और संबंध बनाए। कुछ समय बाद उसे पता चला कि अभियंता पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी और तीन बच्चे हरिद्वार में रहते हैं। इसी साल जून में अभियंता का तबादला हरिद्वार से नई टिहरी हो गया।
एसएसपी को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि इसी महीने 8 अगस्त को वह अभियंता के हरिद्वार स्थित आवास पहुंची तो उनकी पत्नी ने उसे भगा दिया। वह उसी दिन शाम को नई टिहरी ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंची। आरोप लगाया कि वहां अभियंता और रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि वह तलाकशुदा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विमला गुंज्याल ने बताया कि उपाधीक्षक हीरा सिंह रौथाण को प्रकरण की जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। उधर, आरोपी अभियंता ने भी एसएसपी से मुलाकात की। बताया कि एक साल पहले यह महिला अपने घर की बिजली की समस्या लेकर उनके कार्यालय में आई थी। अभियंता ने दुष्कर्म के आरोप को निराधार बताया।
यह भी पढ़ें: छात्रा की गर्दन पर चाकू रखकर किया अपहरण, ऐसे छुटी चंगुल से
यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश, लड़की ने दिया चकमा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।