बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत
टिहरी जनपद के घनसाली में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणोंं ने मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
घनसाली, टिहरी, [जेएनएन]: मुख्य बाजार घनसाली के चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास शाम को तेज रफ्तार से चमियाला से घनसाली की ओर आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार मनोज साकारी पुत्र विनय साकारी (19 वर्ष) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया गया है कि चालक राकेश कुमार पुत्र छोटे लाल हाल निवासी चीनी गोदाम ढालवाला मौके से भागने की फ़िराक में था, लेकिन पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।