इनोवा और रोडवेज बस में टक्कर, दपंती समेत चालक जख्मी
रोडवेज बस हल्द्वानी से नैनीताल आ रही थी। नैनीताल से 13 किमी दूर बेलुवाखान में इनोवा कार बस से टकरा गई। हादसे में दंपती समेत चालक जख्मी हो गया।
नैनीताल, [जेएनएन]: हल्द्वानी रोड पर इनोवा रोडवेज बस से भिड़ गई। हादसे में दंपती समेत चालक जख्मी हो गया। दंपती को उपचार को हल्द्वानी भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस हल्द्वानी से नैनीताल आ रही थी। बस को शांतिकुंज गली नंबर दो रामनगर निवासी बालम सिंह पुत्र आनंद चला रहा था, जबकि परिचालक जगदीश पलड़िया पुत्र पूरन निवासी अमृतपुर काठगोदाम था।
देर शाम नैनीताल से 13 किमी दूर बेलुवाखान में इनोवा कार बस से टकरा गई। इनोवा को हरप्रीत निवासी काठगोदाम चला रहा था। हादसे में चालक के साथ ही इनोवा सवार अतुल नागपाल व श्वेता नागपाल निवासी निकट भोटिया पड़ाव हल्द्वानी जख्मी हो गए। सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी मनवर सिंह, तल्लीताल एस ओ प्रमोद पाठक पहुंचे और घायलों को हल्द्वानी अस्पताल भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।