Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई टिहरी में आशा कार्यकत्रियों ने किया चक्‍काजाम

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 07:10 AM (IST)

    मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने नई टिहरी में सड़क जाम कर दिया। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Hero Image

    टिहरी, [जेएनएन]: नियत मानदेय की मांग को लेकर धरने पर बैठी आशा कार्यकत्रियों ने आज सुबह नई टिहरी के डाई जर में जाम लगा दिया। इससे कई वाहन जाम में फंस गए।

    गौरतलब है कि आशा कार्यकत्री पिछले 15 दिन कलक्ट्रेट में धरना दे रही हैं। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से नियत मानदेय की मांग कर रही है, लेकिन अभी तक उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। इससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-रायवाला में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, प्रशासन ने रोकी कार्रवाई

    गुरुवार सुबह आशा कार्यकत्रियों ने नई टिहरी के डाई जर में सड़क में जाम लगा दिया। इस कारण वहां से गुजर रहे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब सवा दस बजे कार्यकत्रियों ने जाम खोला, जिससे लोगों को राहत मिली। इसके बाद कार्यकत्री फिर कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गईं। धरना देने वालो मे संघ की अध्यक्ष आशा भट्ट, आशा सजवाण, उषा तड़ियाल, रेखा नकोटी, गीता बहुगुणा, मधु रमोला, कृष्णा सेमवाल, गीता नेगी आदि शामिल हैं।

    पढ़ें:-अल्मोड़ा में भाजपाइयों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला