Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायवाला में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, प्रशासन ने रोकी कार्रवाई

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 04:59 PM (IST)

    रायवाला स्थित खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार को भागकर जान बचानी पड़ी।

    Hero Image

    रायवाला, ऋषिकेश [जेएनएन]: रायवाला स्थित खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार को भागकर जान बचानी पड़ी। लोगों के विरोध को देखते प्रशासन ने कार्रवाई को रोक दिया।
    दोपहर रायवाला स्थित खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने मैदान क्षेत्र से खोखे और दुकानों को जीसीबी से गिरा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-डीएवी कॉलेज में चले लात-घूंसे, छात्र संघ अध्यक्ष पर पड़े थप्पड़


    पढ़ें:-हल्द्वानी में मरीजों को ओपीडी के लिए करना पड़ा इंतजार

    प्रशासन की कार्रवाई चल रही थी कि तभी कब्जाधारियों ने विरोध शुरू कर दिया। कुछ लोग जेसीबी के आगे खड़े हो गए। पुलिस ने उनको हटाना चाहा तो भीड़ उग्र हो गई। इस बीच कुछ लोगों ने वहां खड़े नायब तहसीलदार और लेखपाल पर हमला कर दिया।

    पढ़ें- चंपावत जिले में टैक्सी चालकों की हड़ताल का व्यापक असर, लोगों को झेलनी पड़ी फजीहत
    इससे दोनों को भागकर जान बचानी पड़ी। इसी बीच कुछ लोगो ने मौके पर पहुंचे जन प्रतिनिधियों के साथ भी हाथापाई कर डाली। साथ ही प्रशासन की टीम पर पथराव भी किया। भारी विरोध के चलते प्रशासन को बीच में ही कार्रवाई रोकनी पड़ी।
    पढ़ें:-युवकों ने अस्पताल में मचाया उत्पात, नाराज डॉक्टर हड़ताल पर गए