Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के हंगामे के चलते नरेंद्रनगर से नई टिहरी शिफ्ट नहीं हो सका समाज कल्याण कार्यालय

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2016 03:50 PM (IST)

    नरेंद्र नगर से समाज कल्याण विभाग के कार्यालय को नई टिहरी शिफ्ट करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा। विरोधस्वरूप नरेंद्रनगर बाजार भी बंद कर दिया। इस पर कार्यालय शिफ्टिंग का काम रोकना पड़ा।

    टिहरी। नरेंद्र नगर से समाज कल्याण विभाग के कार्यालय को नई टिहरी शिफ्ट करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा। विरोधस्वरूप नरेंद्रनगर बाजार भी बंद कर दिया। इस पर कार्यालय शिफ्टिंग का काम रोकना पड़ा।
    स्थानीय लोगों का कहना था कि समाज कल्याण विभाग को नई टिहरी शिफ्ट करना जनहित में नहीं है। इससे नरेंद्रनगर में दूरदराज से आने वाले लोगों को परेशानी होगी।
    दोपहर कार्यालय शिफ्टिंग के लिए नरेंद्रनगर में तैयारी चल रही थी। इसी दौरान जब लोगों ने हंगामा किया और कार्यालय का सामान वाहन में चढ़ाने नहीं दिया।
    हंगामे की सूचना पर मौके पर एसडीएम केके मिश्रा पहुंचे। लोगों के विरोध के चलते उन्होंने बताया कि फिलहाल कार्यालय नई टिहरी शिफ्ट नहीं होगा। इसके बाद लोगों का हंगामा शांत हुआ।
    पढ़ें- अतिथि शिक्षकों ने नियुक्ति को लेकर डीएम से लगाई गुहार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner