Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिथि शिक्षकों ने नियुक्ति को लेकर डीएम से लगाई गुहार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2016 01:52 PM (IST)

    जिले में सेवावधि पूरी होने के बाद रोजगार संकट से जूझ रहे अतिथि शिक्षकों ने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।

    नैनीताल। जिले में सेवावधि पूरी होने के बाद रोजगार संकट से जूझ रहे अतिथि शिक्षकों ने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।
    अतिथि शिक्षकों का कहना था कि उन्हें हटाने की वजह से जिले के तमाम हाईस्कूल और इंटर कालेजों में पठन-पाठन गड़बड़ा गया है। इस संबंध में भाजपा नेता अरविंद पडियार, आप विस क्षेत्र अध्यक्ष प्रदीप दुमका के नेतृत्व में दर्जनों अतिथि शिक्षक कलेक्ट्रेट में डीएम दीपक रावत से मिले।
    उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों की वजह से दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में पठन पाठन पटरी पर आ सका है। वहां नियमित शिक्षकों की भारी कमी है। डीएम ने दूरभाष पर मुख्य शिक्षा अधिकारी से पूरी रिपोर्ट तलब करने के साथ ही डीजी शिक्षा से वार्ता का भरोसा दिया।
    पढ़ें-क्रीमीलेयर के लिए जारी रहे आरक्षण: पासवान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner