Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले हरीश रावत, प्रदेश सरकार महिला और किसान विरोधी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jun 2017 04:49 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार जन विरोधी एजेंडे पर काम कर रही है। कांग्रेस शासनकाल मे शुरू की गई कल्याण योजनाओं को रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

    बोले हरीश रावत, प्रदेश सरकार महिला और किसान विरोधी

    देवप्रयाग, टिहरी [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार जन विरोधी एजेंडे पर काम कर रही है। कांग्रेस शासनकाल मे शुरू की गई कल्याण योजनाओं को रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का गैरसैंण जाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों की ही नहीं महिला और किसान विरोधी भी है। गौरादेवी और कन्या धन योजना में कटौती किया जाना व वृद्धा अवस्था की योजनाओं में भी 50 फीसदी कमी की गई है। 

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दलित, पिछड़ी व जनजाति विरोधी है। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में इन वर्गों के लोगों का कोई उल्लेख नहीं है। 

    कहा कि यदि सरकार अपने जनविरोधी रवैये को नहीं छोड़ती है तो कांग्रेस जनता की आवाज को लेकर सड़कों पर उतरेगी। पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने समर्थकों के साथ स्वागत कर गैरसैंण के मुद्दे पर नारे बुलंद किए।

    यह भी पढ़ें: खुद के घोटाले पर तिलमिला रही कांग्रेस: अजय भट्ट 

    यह भी पढ़ें: सदन में सवालों पर घिरे पर्यटन मंत्री, संसदीय कार्यमंत्री ने किया बचाव

    यह भी पढ़ें: सदन में अपनों ने ही सरकार को घेरा, आठ सवालों में से पांच सत्ता पक्ष से ही