Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन में सवालों पर घिरे पर्यटन मंत्री, संसदीय कार्यमंत्री ने किया बचाव

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 08:43 PM (IST)

    बजट सत्र के प्रश्नकाल में पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज सवालों में घिरे नजर आए। सवालों की बौछार के बीच संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत को बीच में आना पड़ा।

    सदन में सवालों पर घिरे पर्यटन मंत्री, संसदीय कार्यमंत्री ने किया बचाव

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: बजट सत्र के प्रश्नकाल में पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज सवालों में घिरे नजर आए। पर्यटन योजनाओं, पर्यटन नीति और सिंचाई व्यवस्था के सवालों पर सदन में आए सवालों पर अधूरी तैयारी कैबिनेट मंत्री को भारी पड़ी। सवालों की बौछार के बीच संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत को बीच में आना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्नकाल में विधायक चंदन राम दास ने बैजनाथ धाम को पर्यटन सर्किट से जोड़े जाने को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि इसके लिए अभी तक कितनी राशि जारी की गई है और आगणन किस संस्था ने तैयार किया है। 

    इस सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री महाराज ने जानकारी दी कि बैजनाथ सहित कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को जोड़ने के लिए हेरिटेज सर्किट तैयार किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत 81.94 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इनमें से 16.39 करोड़ रुपये अवमुक्त हो चुके हैं। 

    उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ईको हट, सूचना केंद्र, कैफे, योग ध्यान केंद्र, हर्बल गार्डन, पार्किंग, सुरक्षा दीवार, प्रतीक्षालय, व्यू प्वाइंट, बैंच, सैप्टिक टैंक, बाह्य विद्युतीकरण, पेयजल, निकासी, प्रवेश द्वार, घाट विकास, सोलर लाइट, साइनेज, फ्लोटिंग जैटी आदि कार्य प्रस्तावित हैं। 

    पर्यटन मंत्री इस दौरान एस्टीमेट तैयार करने वाली एजेंसी का नाम नहीं बता पाए। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने जानकारी दी कि योजना का निर्माण कुमाऊं मंडल विकास निगम की निर्माण ईकाई कर रही है। 

    भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री व हरकी पैड़ी आदि धामों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों और पदाधिकारियों के समान दिए जाने वाले वेतन और सुविधाओं पर जानकारी मांगी। 

    पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री महाराज ने जवाब में कहा कि सभी धामों में नियमित सफाई कर्मियों को लगभग 18,000 रुपये मासिक और अस्थाई कर्मियों को 14,000 मासिक भुगतान किया जा रहा है। वहीं, दैनिक कर्मियों को 230 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी कार्मिकों को निर्धारित मानदेय व सुविधाएं प्रदान कर रही है। 

    पर्यटन नीति-2017 जल्द

    विधायक प्रीतम पंवार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने, राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों और मंदिरों के विकास एवं संरक्षण को लेकर सवाल किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार इसके लिए पर्यटन नीति-2017 तैयार कर रही है। इसे जल्द लागू किया जाएगा। फिलहाल पुरानी नीति के तहत पर्यटन विकास किया जा रहा है। 

    सिंचाई व्यवस्था जल्द

    विधायक प्रीतम पंवार ने सिंचाई मंत्री से पूछा कि राज्य में कितने नलकूप, हाईड्रम सिंचाई योजनाएं, नहरें और हैंडपंप बंद पड़े हैं। इसके पुनर्निर्माण के लिए क्या योजना है। इसके जवाब में पर्यटन मंत्री ने कहा कि वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर काम कराया जाएगा। 

    इस पर विधायक ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने मोर्चा संभाला और आंकड़े पेश कर जल्द सुधार का आश्वासन दिया। 

    यह भी पढ़ें: सदन में अपनों ने ही सरकार को घेरा, आठ सवालों में से पांच सत्ता पक्ष से ही

    यह भी पढ़ें: भाजपा सम्मेलन का विरोध करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

    यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम कोश्यारी ने कहा, एनएच के घोटालेबाज जाएंगे जेल