Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को भाई-बहन के साथ जिंदा जलाने का प्रयास

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 17 Sep 2017 08:52 PM (IST)

    टिहरी जिले के लंबगांव बाजार में एक घर में आग लगाकर किसी व्यक्ति ने युवती सहित उसके भाई व बहन को जिंदा जलाने का प्रयास किया। आग लगाने वाले के पता नहीं ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवती को भाई-बहन के साथ जिंदा जलाने का प्रयास

    लंबगांव, टिहरी [जेएनएन]: टिहरी जिले के लंबगांव बाजार में युवती और उसके छोटे भाई-बहन को जिंदा जलाने के प्रयास किया गया। हालांकि मकान मालिक ने शोर सुनकर आग बुझा दी और बड़ा हादसा टल गया। युवती अपने दादा के साथ यहां किराए पर रहती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विरोध स्वरूप शनिवार को व्यापारियों ने सांकेतिक रूप से दुकानें बंद कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। दूसरी ओर पुलिस उपाधीक्षक हीरा ङ्क्षसह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

    घटना गत रात की है। लंबगांव बाजार में पीएनबी के निकट अर्जुन सिंह बिष्ट का तीन मंजिला मकान है। ऊपर की दो मंजिलों मे किरायेदार और नीचे मकान मालिक खुद रहते हैं। मकान में छह किरायेदार हैं। सबसे ऊपरी मंजिल सड़क से सटी है। 

    इन्हीं में एक कमरे के सेट में युवती अपने भाई-बहनों और दादा के साथ रहती है। यह कमरा सड़क से सटा हुआ है। युवती स्थानीय महाविद्यालय बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, जबकि छोटी बहन कक्षा नौ और भाई कक्षा सात में पढ़ते हैं। 

    बच्चों के माता-पिता गांव में रहते हैं और पिता शिक्षा मित्र हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बच्चों के दादा किसी काम से गांव गए थे। उन्हें शनिवार को लौटना था। आधी रात को अचानक कमरे में धुआं भरने लगा तो बच्चों की नींद टूट गई। बाहर की ओर भागने की कोशिश की तो बाहर से कुंडी बंद थी। 

    इस पर घबराए तीनों भाई-बहन अटैच्ड बाथरूम में घुस गए और शोर मचाया। शोर सुनकर अन्य किरायेदार जाग गए। उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की तो उनके कमरों की भी कुंडियां बाहर बंद थीं। इस बीच शोर सुनकर मकान मालिक अर्जुन बाहर आए तो कमरे के दरवाजे और खिड़की पर आग की लपटें देखीं। उन्होंने अन्य किरायेदारों की कुंडी खोली और सभी आग बुझाने में जुट गए। आग ज्यादा नहीं फैली थी, जल्दी काबू में आ गई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।  

    पुलिस उपाधीक्षक हीरा सिंह रौथाण और थानाध्यक्ष जेपी कोहली ने बताया कि बच्चे सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल बच्चों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। युवती के मोबाइल की डिटेल और पीएनबी के सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

    व्यापारियों ने किया बाजार बंद 

    घटना पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि थाना होने के बावजूद यहां इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।  लंबगांव व्यापार संघ के अध्यक्ष केशव रावत ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र न पकड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा। दूसरी ओर ब्लाक प्रमुख रेशमा बगियाल ने भी कहा कि आरोपी की गिरफ्तार जल्द की जानी चाहिए। घटना से क्षेत्र में दहशत है।

    यह भी पढ़ें: मां ने नशेड़ी बेटे को पैसे देने से किया मना तो पिता को मार दिया चाकू 

    यह भी पढ़ें: आइआइटी छात्र की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें: भगवानपुर में सुसरालियों की पिटाई से विवाहिता की मौत