आइआइटी छात्र की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज
आइआइटी रुड़की के छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुड़की, [जेएनएन]: आइआइटी रुड़की के छात्र की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्र के पिता ने मामले को आत्महत्या मानने से इन्कार करते हुए हत्या होने की बात कही है। इस मामले में छात्र के पिता ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेटे की हत्या किए जाने की बात कहते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आइआइटी रुड़की से कैमेस्ट्री में एमएससी कर रहे अमन चौहान पुत्र दिनेश सिंह चौहान निवासी गोपीनाथ बस स्टैंड के पास, आगरा रोड, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) का शव 19 अगस्त को गंगा भवन के कमरा नंबर-111 में पंखे से लटका मिला था। कमरा भीतर से बंद था। इस बात को देखते हुए पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही थी, लेकिन छात्र के पिता दिनेश सिंह चौहान इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं थे।
उनका कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।