Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन्य जीव अंगों की तस्करी में एक महिला समेत पांच धरे

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 May 2012 08:38 PM (IST)

    नई टिहरी, जागरण संवाददाता: स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) टीम ने भिलंगना वन प्रभाग में वन्य जीवों के अवैध शिकार की सूचना पर थाना घनसाली पुलिस के साथ मिलकर सेमली बैंड घनसाली में एक महिला सहित पाच लोगों को वन्य जीवों के अंगों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन भालुओं पित्त की थैली, वजन करीब 350 ग्राम, एक भालु की खाल व खोपड़ी तथा करीब आठ किलोग्राम बारहसिंगा के सींग बरामद किए हैं। बरामद सामग्री की कीमत बाजार में साढ़े 12 लाख रुपये बताई जता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सूचना पर घनसाली पहुंची एसटीएफ की टीम ने अवैध शिकार के मामले में राजेंद्र उर्फ राजू उर्फ शिकारी निवासी पंगरियाणा हिंदाव, प्रकाश लाल निवासी जखवाड़ी बांगर रुद्रप्रयाग, विजेंद्र निवासी घनसाली, भाग चंद निवासी पंगरियाणा घनसाली व अंजू निवासी पंगरियाणा को वन्य जीवों की सामग्री समेत गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस ने बरामद भालू पित्त की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में दस लाख पांच हजार रुपये आंकी है, जबकि बारहसिंगा के सींग की कीमत बीस हजार रुपये प्रति किलोग्राम है। बरामद सिंगों की कीमत एक लाख साठ हजार रुपये बताई गई है। भालु की खाल व खोपड़ी की कीमत लगभग तीस हजार रुपये है। बरामद उपरोक्त वन्य जीव अंगों की कीमत बारह लाख पचास हजार रुपये बताई जा रही है।

    एसटीएफ की टीम में उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, उपनिरीक्षक संतोश शाह, उप निरीक्षक देवेन्द्र रावत, कांस्टेबल दीपक भंडारी, थाना घनसाली से उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी आदि शामिल थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर