Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा व कैराना कांड के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार: शंकराचार्य

    द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मथुरा कांड के लिए उत्तर प्रदेश की यादव सरकार जिम्मेदार है।

    By sunil negiEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2016 07:56 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मथुरा कांड के लिए उत्तर प्रदेश की यादव सरकार जिम्मेदार है। कैराना में हिंदुओं के पलायन को भी गंभीर विषय बताते हुए उन्होंने इसकी जांच की बात की। वहीं गंगा जल को बेचने के खिलाफ भी टिप्पणी की।
    पत्रकारों से बातचीत करते हुए शंकराचार्य स्वरूपानंद ने कहा कि मथुरा कांड में बृजभूषण यादव को उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार का संरक्षण प्राप्त था, तभी इतनी बड़ी मात्रा में हथियार वहां जमा करके रखे गए थे। कैराना में हिंदुओं के पलायन को भी गंभीर विषय मानते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह माफिया के शिकंजे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...
    गंगा जल को घर-घर तक पहुंचाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि गंगा के जिस जल को केंद्र सरकार घर-घर तक पहुंचाने के बात कर रही है, वह वास्तविक रूप से इतना दूषित हो चुका है कि उसे घर घर पहुंचाकर सरकार बीमारियां ही बांटेगी।

    पढ़ें:-तीर्थयात्री सतर्क होकर बढ़ा रहे चारधाम की ओर कदम

    जहां तक गंगा जल की कीमत की बात हैं, तो वह अमृत समान है उसका मोल नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने गंगा को साफ करने पर भी जोर दिया। इससे पूर्व शंकराचार्य बीमार चल रहे माधवाश्रम महाराज का हाल चाल जानने कोटेश्वर पहुंचे तथा उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान उनके मीडिया प्रभारी रामानंदजी महाराज भी मौजूद थे।

    पढ़ें:-गंगोत्री स्थित सूर्यकुंड में दिया था भगीरथ ने सूर्य को अर्घ्य