Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में जोरदार बर्फवारी, बढ़ा शीतलहर का प्रकोप

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 07:20 AM (IST)

    केदारनाथ, तुंगनाथ एवं मद्महेश्‍वर धाम समेत कई ऊंची पहाड़ियों पर सुबह से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई, दोपहर तक चलती रही। जिससे केदारनाथ में तापमान माइनस 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ समेत ऊंची पहाड़ियों पर जोरदार बर्फवारी हुई। वहीं जिला मुख्यालय के साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर सीजन की पहली बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया। ठंड बढ़ने से लोगों ने कई स्थानों पर अलाव भी जलाए। केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो पर भी इसका असर पड़ा।
    जिले के सुबह से ही सर्द मौसम छा गया था। केदारनाथ, तुंगनाथ एवं मद्महेश्वर धाम समेत कई ऊंची पहाड़ियों पर सुबह से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई। जो दोपहर तक चलती रही। जिससे केदारनाथ में तापमान माइनस 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया।
    वहीं जिला मुख्यालय के साथ जिले के कई स्थानों पर सीजन की पहली बारिश होने से मौसम काफी ठंड़ा हो गया। जिससे ऊंचाई के साथ ही निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया। अचानक बारिश होने से राहगीरों को बारिश में ही आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम, बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी
    रविवार का अवकाश होने के चलते शहर के अधिकांश लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। ठंड बढ़ने से जिले के अधिकांश स्थानों पर व्यापारियों ने अलाव भी जलाए। बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे।

    पढ़ें: उत्तराखंड में सर्द हवाओं का बसेरा, बढ़ रही है ठिठुरन
    वहीं केदारनाथ में बर्फवारी होने से यहां मौसम भी काफी ठंडा हो गया। जिससे यहां पुनर्निर्माण कार्यो में जुटी निम के मजदूरों को अपने कमरों में कैद होना पड़ा। ठंड के चलते केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी काफी प्रभावित हुए।

    पढ़ें-उत्तराखंड में सर्द हवा दो दिन और बढ़ाएगी मुसीबत