Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार साल बाद रुद्रप्रयाग जिला अस्‍पताल को मिल ही गया रेडियोलाजिस्ट

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 05:20 AM (IST)

    चार साल के इंतजार के बाद रुद्रप्रयाग जनपद के वासियों को जिला अस्‍पताल में रेडियोलोजिस्‍ट मिल ही गया। अस्‍पताल में वर्षों से धूल फांक रही अल्‍ट्रासाउंट मशीनों में काम शुरू हो गया।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: .......आखिरकार चार वर्ष बाद जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में रेडियोलाजिस्ट की तैनाती हो गई। अब मरीजों को अल्ट्रासांउड के लिए प्राइवेट चिकित्सालय में मोटी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी। अब शीघ्र चिकित्सालय में अल्ट्रासांउड का कार्य पुन: विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा। जिससे यात्रा सीजन के साथ ही ऑफ सीजन में मरीजों को इसका लाभ मिलता रहेगा। लंबे समय बाद अल्ट्रासाउंड शुरू होने से जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है।
    रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम का प्रमुख पड़ाव स्थल है। प्रतिवर्ष देश-विदेश से बडी संख्या में यात्री व पर्यटक यात्रा पर पहुंचते हैं। ऐसे में बडी संख्या में यात्रियों की तबियत खराब होने से समुचित लाभ नहीं मिल पाता था। जिससे यात्रियों के साथ ही जिले की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
    वर्ष 2012 में जिला चिकित्सालय से रेडियोलाजिस्ट का स्थानान्तरण हो गया था। जिसके बाद से किसी अन्य रेडियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं हो सकी थी। जिससे यहां कमरों में बंद पड़ी लाखों रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीनें धूल फांक रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड: खटाई में पड़ी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
    इस स्थिति में मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट नर्सिग होम की शरण में जाना पड़ रहा था। जिससे उन्हें सरकारी खर्चे के दो गुने खर्चे पर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। इस समस्या का सबसे अधिक खामियाजा गरीब तबके के मरीजों को उठाना पड़ रहा था। जिससे उन्हें जिला चिकित्सालय का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन चार वर्ष बाद गत दिनों शासन से रेडियोलाजिस्ट मिल गया है। तथा डा. एसके द्विवेदी ने डीएच में अपना पदभार भी ग्रहण कर दिया है।
    अब जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड पूर्ववत की भांति शुरू हो जाएंगे। जिससे जिले की जनता के साथ ही देश-विदेश के पर्यटकों को भी इस सुविधा का बेहतर लाभ मिल सकेगा।
    स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग के सीएमओ डा. आरपी बडोनी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में रेडियोलाजिस्ट डाक्टर की तैनाती हो गई है। अब पूर्व की भांति शीघ्र ही यहां अल्ट्रासाउंड व्यवस्था शुरु कर दी जाएगी। वहां जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

    पढ़ें: वंदना कटारिया की तबीयत नासाज, नहीं जा पाईं जालंधर