केदारनाथ यात्रा के मद्देनजर सोनप्रयाग में खुला थाना
केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत आज यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग में थाना खोल दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस थाने का विधिवत उद्घाटन किया।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2016 09:53 AM (IST)
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत आज यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग में थाना खोल दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस थाने का विधिवत उद्घाटन किया।
यात्रियों की सुविधाओं व समस्याओं के मद्देनजर राज्यपाल के निर्देशानुसार आज यह थाना खोला गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रहलाद नारायण मीणा ने इसका विधिवत उद्घाटन किया।
इस थाने के अस्तित्व में आते ही सुबोध कुमार ममगाई की थानाध्यक्ष के रूप में तैनाती कर दी गई। साथ ही पुलिस बल भी भी वहां व्यवस्था कर दी गई। इस थाने के अंतर्गत केदारनाथ, गौरीकुंड व सीजनल यात्रा चौकी भीमबली, लिनचोली तथा त्रियुगीनारायण चौकी को शामिल किया गया है।
पढ़ें-बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।