बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में गाडू घड़ा यात्रा के लिए आज पूजा अर्चना की गई। साथ ही सुहागिनों ने तिलों से तेल निकाला।
टिहरी। बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में गाडू घड़ा यात्रा के लिए आज पूजा अर्चना की गई। साथ ही सुहागिनों ने तिलों से तेल निकाला।
सुबह करीब दस बजे सुहागिन महिलाओं ने राजमहल में तिलो का तेल निकालना शुरू किया। इस दौरान राजपुरोहित पंडित संपूर्णानंद जोशी और कृष्ण प्रसाद उनियाल ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह और महाराज मनुजयेंद्र शाह मौजूद रहे। तिल के तेल निकालने की प्रक्रिया के बाद देर शाम गाडू घड़ी यात्रा ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। 10 मई को यात्रा बद्रीनाथ पहुंचेगी और 11 मई को तिलों के तेल से स्नान के बाद भगवान बद्रीनाथ के कपाट खोले जाएंगे।
पढ़ें-हनुमान जयंती पर मंदिरों में पूजा, निकाली शोभायात्रा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।