Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन मई को पूजा अर्चना के बाद खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 25 Feb 2017 06:40 AM (IST)

    महाशिवरात्रि पर्व पर 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। मंदिर के कपाट तीन मई को खोले जाएंगे।

    तीन मई को पूजा अर्चना के बाद खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

     रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तय की गई। तीन मई को सुबह 8:50 केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। इस मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि हर साल महाशिवरात्रि पर्व पर तय होती है, जबकि मंदिर के कपाट भैया दूज पर बंद होते हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। तीन धामों के बाद अब चौथे धाम केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि पंचांग गणना के अनुसार पुरोहितों, वेदपाठी, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति व हक हकूकधारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को निश्चित गई। 
    मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि तीर्थ-पुरोहितों व हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि की गणना हुई। इस अनुसार तीन मई को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। 30 अप्रैल को उखीमठ स्थित ओम्कारेश्वर मंदिर से डोली केदारनाथ रवाना होगी।
    वहीं, देश के प्रसिद्ध चार धामों में से एक श्री बदरीनाथ धाम के कपाटो आगामी छह मई को ब्रह्ममुहूर्त में 4.15 बजे खोले जाएंगे। जबकि, भगवान बदरी विशाल के अभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल का कलश (गाडू घड़ा) 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर स्थित राजमहल से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगा।