यहां किराये के भवन में चल रही आइटीआइ की पढ़ाई
वर्ष 1989 में चिरबटिया में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को मंजूरी मिली थी। लेकिन अभी तक राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग किराये के भवन में चल रहा है।
रुद्रप्रयाग, [रविन्द्र कप्रवान]: नब्बे के दशक में शुरू राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग किराये के भवन में चल रहा है। इससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नये ट्रेड शुरू नहीं हो पा रहे हैं।
वर्ष 1989 में चिरबटिया में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को मंजूरी मिली थी। जिसके बाद तीन वर्ष तक संस्थान टिहरी में ही संचालित हुआ। वर्ष 1992 में चिरबटिया में किराये के 8 कमरों में आइटीआइ शुरू की गई।
यह भी पढ़ें: एक ऐसा स्कूल जो बच्चों से नहीं लेता फीस, स्वयं वहन करता पढ़ाई खर्च
वर्तमान में यहां इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन ट्रेड संचालित हो रहे हैं। जिनमें 40 छात्र से अधिक छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहां पर्याप्त स्थान न होने से छात्रों को प्रयोगात्मक कार्य कराने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं किराये के भवन भी जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। क्षेत्रीय जनता 90 के दशक से आइटीआइ भवन निर्माण की मांग करती आ रही, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते अभी तक आइटीआइ को अपना भवन नसीब नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें: घर छोड़कर बच्चों का जीवन संवारने में जुटीं ये संन्यासिनी
शासन स्तर से चार नए ट्रेडो को भी स्वीकृति मिली है। जिसमें फैशन डिजाइनिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेल्डर आदि ट्रेड शामिल हैं। भवन की पर्याप्त व्यवस्था न होने से नए ट्रेड शुरू नहीं हो पा रहे हैं।
वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य जीएस चौहान ने बताया कि कृषि महाविद्यालय चिरबटिया के पास आइटीआइ निर्माण के लिए बीस नाली भूमि मिल चुकी है। शासन को जानकारी भेजी गई है। शासन से ही भवन निर्माण संबंधी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: देहरादून के इस छात्र को एमाजॉन से मिला 20 लाख का पैकेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।