Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनएम ने प्रसव से किया मना, सड़क पर बच्चे का जन्म

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jun 2017 04:50 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लाक के चौरा एएनएम सेंटर में एएनएम ने सिर्फ इसलिए प्रसव कराने से इन्कार कर दिया कि प्रसव कक्ष की सफाई नहीं हुई थी। इस पर महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया।

    एएनएम ने प्रसव से किया मना, सड़क पर बच्चे का जन्म

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली चौंकाती नहीं है, लेकिन यह खबर जरूर हैरत में डालने वाली है। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक के चौरा एएनएम सेंटर में एएनएम ने सिर्फ इसलिए प्रसव कराने से इन्कार कर दिया कि प्रसव कक्ष की सफाई नहीं हुई थी। फलस्वरूप प्रसव पीड़िता ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। रुद्रप्रयाग की मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) सरोज नैथानी ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भटवाड़ी गांव की रहने वाली इंद्रा देवी अपनी गर्भवती बहू लक्ष्मी को लेकर निजी वाहन बुक कर जखोली स्थित एएनएम सेंटर पहुंची। इंद्रा देवी के अनुसार उन्होंने एएनएम से प्रसव पीड़ा का हवाला देकर बहू को भर्ती करने का आग्रह किया। 

    इंद्रा का आरोप है कि एएनएम बसंती सकलानी ने कहा के प्रसव कक्ष की सफाई नहीं हुई है। ऐसे में वह पीड़ित महिला को भर्ती नहीं कर सकती। एएनएम का कहना था कि यह सीएमओ का निर्देश है। इंद्रा के अनुसार वह करीब आधे घंटे एएनएम की मनुहार करती रही। 

    इस बीच आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और उन्होंने भी एएनएम को समझाने का प्रयास किया। जब बात नहीं बनी तो इंद्रा अपनी बहू को लेकर लौटने लगीं, लेकिन सड़क पर खड़े वाहन तक पहुंचने से पहले ही प्रसव वेदना बढ़ गई। इंद्रा ने आसपास की महिलाओं की सहायता से किसी तरह प्रसव कराया। 

    एएनएम बसंती का कहना है कि सुबह-सुबह प्रसव कक्ष की सफाई नहीं हुई थी। सीएमओ के निर्देश के अनुपालन में उन्होंने गंदे कक्ष में प्रसव करना उचित नहीं समझा। हालांकि जब महिला का दर्द बढ़ गया तो प्रसव में उन्होंने मदद की। 

    दूसरी ओर सीएमओ सरोज नैथानी ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने चौरा एएनएम केंद्र का निरीक्षण किया था। प्रसव कक्ष में गंदगी मिलने पर उन्होंने एएनएम को सफाई के निर्देश दिए और ताकीद की थी कि साफ सुथरे कक्ष में ही प्रसव कराया जाए। घटना को गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जांच करा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सूचना पर भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः खत्म हो सकती है मेडिकल फीस में रियायत

    यह भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज सेना को सौंपने की हो रही तैयारी