मंदिर समिति का दल पहुंचा केदारनाथ

रुद्रप्रयाग: ग्यारह सितम्बर को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के लिए मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंदिर की सजावट का कार्य पूर्ण कर दिया है। धाम में पेयजल, विद्युत व संचार सेवाएं भी बहाल कर दी गई है। वहीं, कपाट खुलने से पूर्व सोमवार को भगवान गणेश की पूजा की जाएगी।
भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के लिए मंदिर समिति का 18 सदस्यीय दल मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के नेतृत्व में केदारनाथ धाम पहुंच कर कपाट खुलने की तैयारियों में जुट गया है। केदारनाथ के मुख्य पुजारी बागेश लिंग के साथ-साथ दो जमलोकी ब्रहमण व एक वेदपाठी भी केदारपुरी पहुंच चुके है। मंदिर पर लगाने के लिए चार कुंतल फूल गुप्तकाशी पहुंच चुके है, उन्हें आज हवाई सेवा से केदारनाथ भेजा जाएगा। मंदिर में नई साउंड व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। मंदिर परिसर की सफाई की गई। भोग मंडी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। समिति के कर्मचारियों को रहने के लिए मंदिर के पास निजी भवनों का उपयोग किया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।