Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो हवा में केदारनाथ की पूजा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2013 05:44 PM (IST)

    Hero Image

    जागरण प्रतिनिधि, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में सरकार ने 11 सितंबर से पूजा शुरू करने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी तक केदारनाथ तक पहुंचने के लिए न तो सड़के बनी और न ही पैदल मार्ग ही बन सके हैं। ऐसे में आम श्रद्धालु कैसे केदारनाथ पहुंचेगा इस पर अभी भी संशय बना है। पूजा के लिए अब एकमात्र हेलीकाप्टर सेवा ही साधन है। इसलिए तय तिथि को सीमित लोग ही केदारनाथ पहुंच सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16-17 जून को हुई केदारनाथ आपदा के बाद केदारनाथ यात्रा बंद हो गई थी। अब सरकार ने ढ़ाई महीने बार केदारनाथ में आपदा के बार फिर से पूजा शुरु करने का निर्णय लिया है, इसके लिए दो दिन शेष बचे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की एक बार फिर 11 सितंबर को अग्नि परीक्षा है। वर्तमान तैयारियों को देखते हुए सरकार के लिए पूजा शुरु कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। और यदि केदारनाथ के मौसम ने साथ नहीं दिया तो प्रशासन की मुश्किल बढ़ना स्वाभाविक है। अभी फिलहाल 142लोग पूजा के दिन केदारनाथ में मौजूद रहेंगे, इनमें 24 सदस्य मंदिर समिति व तीर्थ पुरोहित, 40 पुलिस, 15 राजस्व के साथ ही मीडिया, विद्युत, उरेड़ा, दूरसंचार, पेयजल आदि विभागों के कर्मचारी रहेंगे।

    केदारनाथ में पूजा में शामिल होने के लिए आने वाले सदस्यों के लिए रात्रि में रहने के लिए नौ प्रीफेब्रिकेट हट बनाई जानी हैं, इनमें से अभी तीन का ही निर्माण शुरु हो पाया है। मोबाईल सेवा अभी तक शुरु नहीं हो पाई है। केदारनाथ को जाने वाला पैदल मार्ग भी आवाजाही के लिए ठीक नहीं हो पाया है। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था भी उरेड़ा ने शुरु तो की गई है, लेकिन पर्याप्त नहीं है। डेढ़ सौ लोगों के रहने के लिए पर्याप्त स्थान होना जरूरी है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग भी बन कर तैयार नहीं हो पाया है, जबकि इसे पूजा शुरु होने से पूर्व ही तैयार होना था। ऐसे में पूजा में शामिल होने वाले सदस्यों को यदि मौसम खराब होने पर एक से अधिक दिन केदारनाथ में रहना पड़ा तो भारी दिक्कत पैदा हो जाएगी।

    हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि इसके लिए स्नोहट का भी निर्माण किया गया है। जिले के डीएम दिलीप जावलकर केदारनाथ तैयारियों को लेकर रविवार को गौरीकुंड से पैदल ही केदारनाथ के लिए चल पडे़ हैं। वहीं अपर जिलाधिकारी राघव लंगर का कहना है कि व्यवस्था पूजा से पूर्व कर दी जाएंगी, इसके लिए सभी तैयारियां चल रही हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर