Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा के लिए केदारनाथ मंदिर सजाने का काम शुरू

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2013 06:50 PM (IST)

    Hero Image

    जागरण प्रतिनिधि, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में पूजा शुरु करने को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मंदिर समिति के तीन सदस्य मंदिर की सजावट करने में जुट गए हैं। प्रीफेब्रिकेट हट निर्माण समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं जुटाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में आगामी 11 सितंबर से पूजा शुरु करने को लेकर मंदिर समिति के साथ ही प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है। बदरी-केदार मंदिर समिति ने मंदिर की सजावट का सामान केदारनाथ पहुंचा दिया है, और तीन सदस्य मंदिर को सजाने में जुटे हुए हैं। मंदिर समिति को पुजारी, वेदपाठी समेत चौबीस सदस्य ले जाने की अनुमति प्रशासन से मिली है, इसकी लिस्ट तैयार कर दी गई है, जबकि सात सदस्य इसमें तीर्थ पुरोहित समाज से होंगे। प्रशासन ने 142 सदस्यों की टीम बनाई है। इनमें मंदिर समिति के चौबीस सदस्य के साथ ही राजस्व विभाग के पन्द्रह, पुलिस के चालीस, नगर पंचायत, जिला पंचायत, ऊर्जा निगम, जल संस्थान, उरेड़ा व मीडिया के लोगों शामिल हैं।

    वहीं केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने भी प्रशासन से केदारनाथ जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं थी। पूर्व विधायक ने बताया कि प्रशासन व सरकार की मंशा साफ नहीं है, यदि पूजा शुरु हो रही है तो भक्तों को जाने से क्यों रोका जा रहा है। वहीं मंदिर समिति के मुख्य कार्याअधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि चौबीस सदस्यों की लिस्ट तैयार कर दी गई है। इनमें सात सदस्य तीर्थ पुरोहित हैं। प्रभारी अधिकारी कलक्टेट चतर सिंह चौहान ने बताया कि 142 सदस्यों की सूची तैयार की गई है, इसे जिलाधिकारी अंतिम सहमति देंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर