पिथौरागढ़ में पिकअप वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत
पिथौरागढ़ में बीती रात एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: बीती रात क्षेत्र के रातापानी के पास एक पिकअप वाहन खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, बीती रात एक पिकअप वाहन मुनस्यारी से पिथौरागढ़ आ रहा था। रात को रातापानी के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।
पढ़ें:-श्रीनगर गढ़वाल में कार खाई में गिरी, तीन की मौत
दुर्घटना का पता सुबह चला, जब लोगों ने पिकअप को खाई में गिरा हुआ देखा। सूचना पर पुलिस ने रहात-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल अमन निवासी पिथौरागढ़ को खाई से निकाला और अस्पताल पहंचाया। मृतकों की शिनाख्त बबलू और जगजीत निवासी पिथौरागढ़ के रूप में है।
पढ़ें:-टिहरी में कार पर गिरा मलवा, चार की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।