नेपाल सीमा से लगे जंगलों में लगी आग बुझा दी गई
वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने जौलजीवी के निकट नेपाल सीमा से लगे जंगलों में लगी आग बुझा दी है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: तहसील धारचूला में जौलजीवी के निकट नेपाल सीमा से लगे जंगलों में लगी आग बुझा दी गई है। जंगलों में लगी आग बुझने से आस-पास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
शुक्रवार को दिन में नेपाल सीमा पर स्थित किमखोला का चीड़ का जंगल आग की चपेट में आ गया था। शाम तक आग चार किमी दूर भगतिरवा के जंगल तक पहुंच गई थी।
इस कारण जंगल से सटे गांव वाले डरे हुए थे।
मौके पर पहुंचे वनकर्मी कारण सिंह धामी के नेतृत्व में गोविंद कुमार, केशर सिंह रजवार, उमेश रजवार, भागीरथी देवी सहित ग्रामीणों ने पांच घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई। जंगल की आग के गावों के करीब पहुंचने से लोग डरे थे। आग बुझने से राहत मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।