पिथौरागढ़ में आसमान से बरसी आफत, बने आपदा से हालात
पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील के सुआलेख में बादल फटने के तबाही मच गई है। क्षेत्र में मौसम लगातार करवट गदल रहा है।
पिथौरागढ़ (जेएनएन)। पिथौरागढ़ के देवलथल तहसील के बिछुल गाँव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। एक किमी सड़क बह गयी है, जबकि पांच मकानों में मालबा भर गया। वहीं एक परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। दो पेयजल योजनाए बह गई है व 50 नाली भूमि मलबे से पट गई।
सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से प्रसाशनिक अधिकारी, एसडीआएफ, आपदा प्रबंधन, लोनिवि की टीम व ब्लॉक प्रमुख कनालीछीना मौके पर पहुंच गए। राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल जन व पशुहानि की कोई सूचना नहीं है।
पढ़ें:- उत्तरकाशी में मौसम का कहर, जान-माल का भारी नुकसान
उधर धारचूला में भारी बारिश से तवाघाट मार्ग बरतीगाद और तीनतोला में मलबा आने से बंद हो गया है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग तवाघाट-नारायण आश्रम के मध्य क्षतिग्रस्त हो गया है। उधर, थल-मुनस्यारी मार्ग सुबह खुलने के बाद गिनी बैंड के पास बंद हो गया है। जिससे सेना का वाहन भी मार्ग में फंस गया। सेना के जवान मार्ग खोलने में जुटे हैं।
वहीं डीडीहाट तहसील के सुआलेख में बादल फटने के तबाही मच गई है। क्षेत्र में मौसम लगातार करवट गदल रहा है। आज सुबह सुआलेख में तेज बारिश व आकाशीय बिजली के बाद बादल फट गया, जिसमें कई खेत व पैदल मार्ग बह गए।
पढ़ें:-उत्तराखंड में अगले 36 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी, बदला मौसम
बादल फटने से कई घरों व दुकानों में मलबा घुस गया। घटना के बाद से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। घटना से क्षेत्र में काफी नुकसान होने की संभावना है, हालांकि अभी नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। वहीं प्रशासन की ओर से भी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल राहत बचाव कार्य के लिए प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।