Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गणाई में मृत मिली मादा गुलदार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 09 Jun 2012 10:17 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    गंगोलीहाट/गणाई (पिथौरागढ़) : गणाई के चौकी गांव में मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम में उसके गर्भ से तीन शावक निकले। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मादा गुलदार की मौत किसी वाहन की टक्कर से हुई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की सुबह स्कूल जा रहे बच्चों ने चौकी गांव के समीप खेत में एक गुलदार को मृत अवस्था में देखा। बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया। कानूनगो देव राम आर्या और पटवारी दीनदयाल वर्मा समेत वन क्षेत्राधिकारी केसी कफल्टिया ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद डा.राजीव कुमार और डा.मोहन आर्या ने दशाईथल लाकर गुलदार का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में उसके गर्भ से तीन शावकों के शव निकले। चिकित्सकों ने बताया कि गुलदार पांच माह में शावकों को जन्म देती है। यह मादा गुलदार अगले पांच से दस दिनों में बच्चे जन देती। पोस्टमार्टम में चिकित्सकों को मादा गुलदार के सिर पर गंभीर जख्म मिले हैं। चिकित्सकों के अनुसार सिर में चोट लगने से ही मादा गुलदार की मौत हुई है। उसकी लंबाई 1.72 मीटर और उम्र साढे़ चार वर्ष थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात्रि में सड़क पार करते समय किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी होगी। इससे वह 35 फीट नीचे खेतों में गिर गई होगी और वहीं उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मृत गुलदार और उसके शावकों के शव जला दिए गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर