Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघ और गुलदार की चार खालें बरामद, दो तस्कर दबोचे

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Aug 2015 06:49 PM (IST)

    संवाद सूत्र, झूलाघाट : भारत से नेपाल पहुंची बाघ और गुलदार की चार खालें नेपाल पुलिस ने बरामद की है। प

    Hero Image

    संवाद सूत्र, झूलाघाट : भारत से नेपाल पहुंची बाघ और गुलदार की चार खालें नेपाल पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने खालों के साथ दो तस्कर दबोचे हैं। इन तस्करों से 13 किलो गुलदार की हड्डियां बरामद हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला मामला कैलाली जिले में सामने आया है। जिले के अतरिया नगर में शेर बहादुर मगर को नेपाली पुलिस ने दबोचा। शेर बहादुर से पुलिस ने बाघ की एक ओर गुलदार की दो खाल बरामद की। शेर बहादुर से 10.320 किलो हड्डियां बरामद की गई है। दूसरे मामले में कंचनपुर जिले के कृष्णपुर में विष्णु बहादुर गुरंग से गुलदार की एक खाल और 2.300 किलोग्राम हड्डियां बरामद की गई। प्रहरी प्रवक्ता विश्वराज खड़का ने बताया कि तस्कर शेरबहादुर मगर ने भारत और नेपाल के बीच चंदन चौकी से गुलदार की खाले नेपाल पहुंचाई। जबकि विष्णु बहादुर गुरंग खालों को फुलवारी चौकी से नेपाल में लाया था। तस्करी कर लाई गई खाल दार्चुला ले जाई जानी थी, जहां से इन्हें चीन भेजने की योजना थी। दार्चुला वन्य जंतुओं के अंगों की तस्करी का केंद्र बताया गया है। सुदूर नेपाल पश्चिम के डीआईजी रामकुमार खैनाल ने बताया कि पिछले पांच माह में गुलदार की 12 खाल बरामद की गई हैं।