महिला बोली, 'बेटी नहीं बचाती तो वह लड़का कुछ भी कर सकता था'
महिला का कहना है कि अगर उसकी बेटी उसे नहीं बचाती तो वह युवक उसके साथ कुछ भी कर सकता था। पढ़ें, पूरा मामला।
कोटद्वार, [जेएनएन]: पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार स्थित गाड़ीघाट निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी युवक पर अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि अगर उसकी बेटी उसे नहीं बचाती तो कुछ भी हो सकता था। पढ़ें, पूरा मामला।
पीड़ित महिला सजिदा का कहना है कि बीती शाम करीब पांच बजे वह अपने घर के बगल वाली गली से गुजर रही थी। इतने में पड़ोस में रहने वाला एक युवक वहां आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।
पढ़ें-शादी के तीन दिन बाद चाकू से खिड़की काटकर जेवर ले उड़ी दुल्हन
ऐतराज करने पर उक्त युवक ने उस पर पत्थर से वार किया व मारपीट भी की। महिला का कहना है कि उसका शोर सुन उसकी पुत्री वहां पहुंची और अपनी मां को बमुश्किल आरोपी युवक से छुड़ाया। बाद में साजिदा कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया। साजिदा का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है, जबकि आरोपी युवक उन्हें लगातार धमकी दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।