Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के तीन दिन बाद चाकू से खिड़की काटकर जेवर ले उड़ी दुल्हन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 07:10 AM (IST)

    काशीपुर में शादी के तीन दिन बाद ही एक दुल्हन ससुराल से गहने व नगदी लेकर फरार हो गई। उसने खिड़की की जाली को चाकू से काटा और वहां के रास्ते भाग गई।

    काशीपुर, [जेएनएन]: शादी के तीन दिन बाद ही एक दुल्हन ससुराल से जेवर व नगदी समेटकर फरार हो गई। भागने के लिए उसने फिल्मी अंदाज में खिड़की का रास्ता चुना।
    नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति के पुत्र की रुद्रपुर निवासी युवती से मंदिर में शादी हुई थी। गत सुबह दुल्हन मौका पाकर तीन हजार की नगदी सहित 32 हजार रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-चार बच्चों के पिता संग युवती फरार, पकड़ी गई तो करने लगी ये जिद
    बताया जा रहा है कि जब दुल्हन फरार हुई उस समय परिवार के लोग गहरी नींद मे थे। इस बीच दुल्हन ने सब्जी काटने वाले चाकू से खिड़की की जाली काटी और इस रास्ते घर से निकल गई। सुबह जब वह नहीं दिखी तो आसपास उसे खोजा गया।

    पढ़ें:-फौजी ने भांजे को अपनी पत्नी के साथ बिस्तर में देखा, कर दी हत्य
    ससुराल वालों ने दुल्हन के मायके वालों से भी फोन से संपर्क किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। लड़के की मां ने बताया कि शादी कराने के बदले ग्राम मसमासी, रामपुर निवासी एक व्यक्ति (बिचौलिया) ने पचास हजार रुपये लिए थे। शादी मे चांदी का हार, कूल्हा,पाजेब तथा कान-नाक के सोने के आभूषण दुल्हन को पहनाए गए थे। जो वह लेकर भाग गई।
    पढ़ें: पूर्व फौजी ने पिता-पुत्री के रिश्ते को किया तार-तार

    पढ़ें: पत्नी ने देर से आने का कारण पूछा तो पति ने कर दी हत्या

    पढ़ें: ससुर ने की तीन बार शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश

    पढ़ें-शादी का झांसा देकर महिला से बनाता रहा शारीरिक संबंध