चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, दो लाख के जेवर व 20 हजार की नगदी ले उड़े
चोरों ने बीती रात कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी बाजार में ज्वेलरी शॉप से दो लाख के जेवर व 20 हजार की नगदी चोरी कर दी।
कोटद्वार, [जेएनएन]: कोटद्वार क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की पोल खुल गई। चोरों ने बीती रात भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी बाजार में ज्वेलरी शॉप से दो लाख के जेवर व 20 हजार की नगदी चोरी कर दी।
जानकारी के अनुसार, दुर्गापुरी चौराहे पर विकाश शर्मा की ज्वेलरी शॉप है। आज सुबह बाजार से गुजर रहे कुछ लोगों ने दुकान के ताले टूटे देख, उन्होंने इसकी सुचना दुकान स्वामी विकास को दी। विकाश ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शॅटर उठाया।
पढ़ें-बिजली मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को लूटा
दुकान के भीतर सामान बिखरा हुआ था। दुकान में रखा लॉकर भी टुटा हुआ था। विकास ने बताया कि चोर दुकान से दो लाख के जेवर व 20 हजार की नगदी ले गए। चोरों ने विकास की दुकान से लगे जनरल स्टोर के भी ताले तोड़े। जनरल स्टोर स्वामी विकाश पंत ने बताया के चोर उनकी दुकान से कोई सामान नहीं ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।