घर के आंगन से दो साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ
चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत बोंदर गांव में घर के आंगन में खेल रही दो साल की बच्ची को दिनदहाड़े तेंदुआ उठा कर ले गया। बच्ची का शव गांव से कुछ दूर पर पड़ा मिला।
कोटद्वार। चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत बोंदर गांव में घर के आंगन में खेल रही दो साल की बच्ची को दिनदहाड़े तेंदुआ उठा कर ले गया। बच्ची का शव गांव से कुछ दूर पर पड़ा मिला।
पर्वतीय क्षेत्र में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल तहसील के बोंदर गांव में दोपहर के समय मातवर सिंह की दो साल की बेटी पायल घर के आंगन में खेल रही थी।
इसी बीच घात लगाए तेंदुआ झपट्टा मारकर उसे मुंह से दबोच कर ले गया। तभी आसपास के ग्रामीणों ने इसे देखा तो वे शोर मचाते हुए तेंदुए के पीछे दौड़े। इस पर तेंदुआ बच्ची को घर से कुछ दूर आगे छोड़कर भाग गया।
इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण तेंदुए को नरभक्षी घोषित कर मारने की मांग कर रहे हैं। उधर, प्रशासन को इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है।
पढ़ें-चार मिनट के संघर्ष में महिला ने तेंदुए को भागने को किया मजबूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।