हौज में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में हाथी का एक बच्चा हौज में गिर गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और उसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोटद्वार, [जेएनएन]: कोदद्वार के देवी रोड पर मंगलवार सुबह हौज में हाथी का एक बच्चा गिर गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह देवी रोड पर लोग टहल रहे थे तो उन्हें जल निगम स्टोर के समीप हाथी के बच्चे के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि गाड़ी धोने का डग (हौज) में हाथी का एक बच्चा गिरा हुआ था। लोंगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे।
पढ़ें:-हरिद्वार में किसान के पीछे दौड़े हाथी, भागकर बचाई जान
वन कर्मियों ने बताया कि यह हाथी का बच्चा नर है। इसकी उम्र करीब दो साल है। यह बिजनौर वन प्रभाग के जंगल से बाहर निकलकर बीईएल रोड होता हुआ यहां पहुंचा होगा। अभी मौके पर लोगों की भीड़ है। इसलिए इसे शाम के समय बाहर निकाला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।