Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हौज में गिरा हाथी का बच्‍चा, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 07:30 AM (IST)

    पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में हाथी का एक बच्‍चा हौज में गिर गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और उसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    कोटद्वार, [जेएनएन]: कोदद्वार के देवी रोड पर मंगलवार सुबह हौज में हाथी का एक बच्चा गिर गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

    जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह देवी रोड पर लोग टहल रहे थे तो उन्हें जल निगम स्टोर के समीप हाथी के बच्चे के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि गाड़ी धोने का डग (हौज) में हाथी का एक बच्चा गिरा हुआ था। लोंगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-हरिद्वार में किसान के पीछे दौड़े हाथी, भागकर बचाई जान
    वन कर्मियों ने बताया कि यह हाथी का बच्चा नर है। इसकी उम्र करीब दो साल है। यह बिजनौर वन प्रभाग के जंगल से बाहर निकलकर बीईएल रोड होता हुआ यहां पहुंचा होगा। अभी मौके पर लोगों की भीड़ है। इसलिए इसे शाम के समय बाहर निकाला जाएगा।

    पढ़ें:-राजाजी पार्क से निकलकर सड़क पर धमका हाथी, लगा जाम

    comedy show banner
    comedy show banner