Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुसाइड नोट में 'बोरिंग लाइफ' लिखकर नवोदय के छात्र ने लगा ली फांसी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 06:55 AM (IST)

    नवोदय विद्यालय में 11वीं एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले छोड़ सुसाइड नोट में उसने कई बाते लिखीं।

    सुसाइड नोट में 'बोरिंग लाइफ' लिखकर नवोदय के छात्र ने लगा ली फांसी

    पौड़ी गढ़वाल, [जेएनएन]: नवोदय विद्यालय के एक और छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है 'बचपन में खूब मस्ती की अब लाइफ बोरिंग हो गई है।'

    घटना बीती देर शाम की है। पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली में स्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपीएस रावत ने बताया कि राजेश साहू (16 वर्ष) पुत्र विजोय साहू 11वीं कक्षा का छात्र था। उस वक्त सांध्यकालीन कक्षाएं चल रही थीं। इसी दौरान राजेश यह कहते हुए कक्षा से निकल गया कि कमरा खुला हुआ है और वह ताला लगाकर आ जाएगा। देर शाम जब साथी कक्षा के बाद कमरे में पहुंचे तो वह वहां नहीं था। उन्होंने बाथरूम में झांका तो होश उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने शव कब्जे में लिया

    राजेश रस्सी से बंधे गमछे से झूल रहा था। बच्चों की सूचना पर स्कूल प्रशासन पहुंचा और राजेश को निकटतम सतपुली कस्बे के चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार सोहन सिंह ने बताया कि राजेश थलीसैण ब्लाक के कफल्डी गांव का रहने वाला था। उसके पिता विजोय साहू शिक्षक हैं। राजेश घर में सबसे छोटा था। उससे बड़ा भाई और बहन पढ़ाई कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: शादी के छह माह बाद बेटी लौटी घर, दुखी मां ने दे दी जान

    तहसीलदार के अनुसार वह दो दिन पहले ही शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल आया था। कमरे में उसके सामान की तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताते हुए लिखा है कि 'थैंक्स जवाहर नवोदय विद्यालय, जो भी सीखने को मिली यहीं से सीखा।' आगे लिखा है कि पुलिस इस मामले में नुक्ताचीनी न करे। उसने अपने दोस्तों को जीवन में अव्वल रहने की नसीहत भी दी है।

    यह भी पढ़ें: गोली लगने से युवक की मौत, कमरे में सुसाइड नोट भी मिला

    तहसीलदार बताया कि पिता विजोय साहू भी राजेश के कदम से हतप्रभ हैं। उनके अनुसार घर में भी उसे किसी तरह की समस्या नहीं थी। गौरतलब है कि नवंबर 2016 में इसी विद्यालय के छात्र अभिषेक हटवाल ने भी बाथरूम में फांसी लगा ली थी। डीएम के आदेश पर जांच भी हुई, लेकिन अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण की जद में मकान आने से क्षुब्ध व्यक्ति ट्रेन से जा कटा