अतिक्रमण की जद में मकान आने से क्षुब्ध व्यक्ति ट्रेन से जा कटा
अतिक्रमण की जद में मकान आने से परेशान एक अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से भड़के लोगों ने चोरगलिया रोड पर जाम लगाने की कोशिश की।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: अतिक्रमण की जद में मकान आने से परेशान एक अधेड़ ने काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। चोरगलिया गेट के समीप मजार के पास हुए इस घटना से हड़कंप मच गया। आत्महत्या से भड़के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और चोरगलिया रोड पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।
आजादनगर की लाइन नंबर 18 में रहने वाला मो. आफताब (45 वर्ष) पेशे से टेलर था। सुबह करीब पौने आठ बजे पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसका पता लगते ही क्षेत्रवासियों की भीड़ मौके पर जुट गई।
पढ़ें-पत्नी के मायके जाने से दुखी व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान
लोगों का कहना था कि रेलवे के अतिक्रमण की जद में मकान आने से आफताब काफी मानसिक तनाव में चल रहा था। इस कारण उसने खुदकुशी कर ली। सूचना पर बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पढ़ें-कैंट क्षेत्र में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लोगों ने चोरगलिया रोड पर जाम लगाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें शांत कर सड़क से हटाया। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पढ़ें-इंटर के छात्र ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
पढ़ें:-अधिशासी अभियंता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पढ़ें:-रुद्रपुर में विवाहिता ने लगाई फांसी, परिजनों ने बताया हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।