रुद्रपुर में विवाहिता ने लगाई फांसी, परिजनों ने बताया हत्या
रुद्रपुर में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि पति व पत्नी में अक्सर झगड़ा रहता था। मायके वालों ने इसे हत्या करार दिया।
रुद्रपुर [जेएनएन]: रुद्रपुर में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस से जांच की मांग की।
जानकारी के मुताबिक पालपुरा पटवाई रामपुर निवासी निवेंद्र का विवाह तीन साल पहले सरोज से हुआ था। शादी के बाद निवेंद्र शिवनगर ट्रांजिट कैंप में आकर रहने लगा। वह सिडकुल में नौकरी करने लगा।
पढ़ें-उत्तरकाशी में विवाहिता ने जहर खाकर दी जान
गत निवेंद्र ड्यूटी पर गया था। इस बीच पत्नी सरोज (23 वर्ष) ने कमरे में लगे कुंडे पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सुबह घटना का पता चलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
पढ़ें:-पिता की डांट गुजरी नागवार, किशोरी ने गटका जहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।