Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    करंट से हाथी की मौत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Feb 2015 05:28 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत टूटगदेरा बीट में नर हाथी का ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत टूटगदेरा बीट में नर हाथी का शव बरामद हुआ है। हाथी की मौत विद्युत करंट लगने के कारण होनी बताई जा रही है। विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद हाथी का शव दफना दिया है।

    जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह दुगड्डा रेंज के वन दरोगा ललिता प्रसाद जुयाल व वन रक्षक यतेंद्र बड़थ्वाल गश्त के दौरान रेंज की टूटगदेरा कक्ष संख्या एक में पहुंचे। जहां उन्हें एक हाथी का शव पड़ा मिला। करीब पांच वर्षीय इस नर हाथी की सूंड पर जले का निशान था व शव से दुर्गध उठ रही थी।

    सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी नीतिश मणि त्रिपाठी व उप प्रभागीय वनाधिकारी एमएल बहुखंडी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया कि हाथी की मौत मौके से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन से लगे करंट के कारण हुई। विद्युत लाइन पर हाथी की सूंड की खाल भी चिपकी मिली। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता एके मिश्रा को भी मौके पर बुला लिया व उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी।

    मौका मुआयना करने के बाद पता चला कि हाथी ने मौके से मौजूद एक चट्टान पर चढ़ जैसे ही सूंड उठाई, उसकी सूंड ऊपर से गुजर ही 33 केवी विद्युत लाइन को छू गई। करंट लगने के बाद हाथी चट्टान से नीचे गिर पड़ा व उसकी मौत हो गई। बाद में पशु चिकित्सकों के दो सदस्यीय दल ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को दफना दिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि झूलती तारों के कारण हाथी की मौत हुई है। इस मामले में ऊर्जा निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

    तीन फरवरी को हुई थी मौत

    गुरुवार को लैंसडौन वन प्रभाग की टूट गधेरा बीट में जिस हाथी का शव बरामद हुआ। उसकी मौत तीन फरवरी को हुई थी। मौके पर पहुंचे विद्युत वितरण खंड के अधिकारियों ने बताया कि तीन फरवरी को प्रात: करीब सवा 10 बजे दुगड्डा-कोटद्वार के मध्य 33 केवी विद्युत लाइन ट्रैप हुई थी। माना जा रहा है कि इसी वक्त हाथी ने विद्युत लाइन को छुआ होगा। कुछ मिनट बाद विद्युत लाइन पुन: चालू हो गई।