Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने शव के साथ वन प्रभाग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2016 10:40 AM (IST)

    रामनगर क्षेत्र में तेंदुए के हमले में ग्रामीण की मौत से गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कार्यलय में शव के साथ प्रदर्शन किया।

    रामनगर, [ जेएनएन]: तेंदुए के हमले में ग्रामीण की मौत से गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कार्यलय में शव के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

    गौरतलब है कि शनिवार को ग्राम गोरखपुर निवासी परमजीत सिंह बब्बू (35 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ खेत में घास काटने गया था। बताया जाता है कि शाम को उसकी पत्नी घास काटकर घर लौट आई, लेकिन परमजीत खेत में ही रुक गया। शाम को जब कई घंटो बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो अनहोनी की आशंका से वन विभाग को सूचना दी गई। जब विभागीय कर्मचारी गांव नहीं पहुंचे तो ग्रामीण खुद ही परमजीत की खोज में जुट गए। कुछ ही देर में ग्रामीणो ने खून से सना परमजीत का शव खेत से बरामद कर लिया। तेंदुए ने उसकी गर्दन मे दांत गड़ाए थे और उसकी दांई टांग का एक हिस्सा खा लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-हरिद्वार में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला

    इधर परमजीत का शव मिलने के एक घंटे बाद भी वन कर्मियो के मौके पर न पहुंचने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्साए लोगों ने वन विभाग के अधिकारियो के मौके पर पहुंचने के बाद ही शव उठाने का निर्णय लिया। इस घटना के तीन घंटे बाद रात लगभग आठ बजे तहसीलदार सुंदर सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन वन विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंचे। आज सुबह गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कार्यलय में शव के साथ प्रदर्शन किया।

    पढ़ें:-तेंदुए ने घास काटने गए ग्रामीण को बनाया निवाला