हल्द्वानी में तेंदुए की तीन खाल के साथ दो तस्कर दबोचे
वन टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने काठगोदाम पुल के पास से दो वन्य जीव तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से गुलदार की तीन खाल बरामद की
हल्द्वानी, [जेएनएन]: वन टीम व पुलिस एसटीएफ ने काठगोदाम पुल के पास से दो वन्य जीव तस्करों को पकड़ा। दोनों के पास मिले बोरे से गुलदार की तीन खाल बरामद हुई।
डीएफओ नितीश मणि त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि टीम ने गत देर रात काठगोदाम पुल के पास से कल्याण सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी मूलकोट चंपावत और चिंता सिंह निवासी धमिकोट पाटी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए युवक को तीन साल कैद
दोनों के पास से दो बोरे मिले, जिनमें तीन खाल थी। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। टीम में एसडीओ बाबू लाल, आरओ आरएस मनराल, एसटीएफ के एसआई केपी टम्टा आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।