लालकुआं में चोरी की पांच बाइक के साथ दो बंदी
पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल बरामद की।
लालकुआं, नैनीताल [जेएनएन]: पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस के मुताबिक अभी इनसे और वाहन बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी उमेद सिंह दानू के नेतृत्व में पुलिस बल ने बरेली जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ग्राम बरौर निवासी सलमान पुत्र मोहम्मद लतीफ और भीमसेन पुत्र धर्मवीर को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर लालकुआं क्षेत्र से चुराई गई पांच मोटर साइकिल बरामद की।
पढ़ें-पुलिस ने तीन डकैती के खुलासे का किया दावा, तीन गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक इन अभियुक्तों ने बताया कि उनके गिरोह का सरगना करन पुत्र तुलाराम है। जो उनके ही गांव में रहता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी लोकजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पढ़ें:-पुलिस ने राइस मिलर के बेटे के अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।