रामनगर में आपसी संघर्ष में घायल हुए बाघ ने तोड़ा दम
रामनगर वन प्रभाग में पिछले माह आपसी संघर्ष में घायल हुए बाघ ने दम तोड़ दिया। संघर्ष के दौरान एक बाघ ने तभी दम तोड़ दिया था।
रामनगर, [जेएनएन]: रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत घायल बाघ ने दम तोड़ दिया। यह बाघ पिछले माह आपसी संघर्ष में घायल हुआ था और उस दौरान एक बाघ ने तभी दम तोड़ दिया था।
19 जनवरी को रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत देचोरी रेंज में दो बाघों के बीच हुए आपसी संघर्ष के दौरान एक बाघ की मौत हो गई थी। वहीं, दूसरा बाघ घायल हो गया था। तब तराई और रामनगर वन प्रभाग ने घायल बाघ को देखने के लिए कैमरे लगाये थे।
यह भी पढ़ें: तार में फंसा टाइगर, वन महकमें ने ऐसे किया काबू
कैमरे में घायल बाघ की तस्वीरें कैद हुई थी। गत देर रात वनकर्मियों ने घायल बाघ का शव दूसरे वन प्रभाग तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बेलपडाव छोई बीट में नाले से बरामद किया।
यह भी पढ़ें: शौचालय में घुसा तो देखा अंदर बैठा था तेंदुआ, कैसे किया काबू जानिए
वनकर्मियों ने रात में ही मृत बाघ और घायल घूम रहे बाघ का डेटा मिलाया था तो एक ही बाघ होने की पुष्टि हुई। मृत बाघ की उम्र करीब नौ साल आंकी जा रही है।
यह भी पढ़ें: दादा-दादी के सामने खेल रहे मासूम को उठा ले गया तेंदुआ
यह भी पढ़ें: हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर मिला जख्मी तेंदुआ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।