शिक्षक के घर में घुसे चोर, पड़ोसी के CCTV में कैद हुई हरकतें
चोरपानी गांव में शिक्षक के घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने बेटी के दहेज के लिए जोड़े गए जेवर व नगदी उड़ा ली। इस दौरान चोरों की सारी हरकत पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
रामनगर। चोरपानी गांव में शिक्षक के घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने बेटी के दहेज के लिए जोड़े गए जेवर व नगदी उड़ा ली। इस दौरान चोरों की सारी हरकत पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
जानकारी के मुताबिक चोरपानी गांव में किराए के मकान में रह रहे लक्ष्मण सिंह राजकीय उच्चतर विद्यालय रामगढ़ में शिक्षक हैं। गत दिनो वह उधमसिंह नगर के जसपुर में भतीजी की मंगनी के लिए परिवार के साथ गए हुए थे।
आज सुबह वह घर वापस लौटे घर का दरवाजा खुला मिला। भीतर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। भीतर से चोर 50 हजार की नगदी व 50 हजार रुपये के सोने व चांदी के जेवर ले उड़े थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास छानबीन की चोरों की सारी हरकत बगल के जनरल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी। यह कैमरा सड़क किनारे पेड़ पर लगा हुआ था।
फुटेज देखने पर पता चला कि तड़के करीब तीन बजकर 20 मिनट पर चार चोर मकान के बाहर नजर आए। इनमें से एक ने सबसे पहले घर के आगे लगा बिजली का बल्ब उतार दिया।
इसके बाद वे मकान का ताला तोड़ने का प्रयास करते रहे। करीब दस मिनट तक जब ताला नहीं टूटा तो चोरों ने किसी तरह दरवाजे तो तोड़ दिया। इसके बाद तीन चोर मकान के भीतर घुस गए और एक बाहर निगरानी को खड़ा हो गया।
मकान के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वे करीब तीन बजकर 47 मिनट पर फरार हो गए। रामनगर कोतवाली के दरोगा कमलेश भट्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पढ़ें-पिता के अंतिम संस्कार से घर लौटे शिक्षक ने देखा कि..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।