मॉक ड्रिलः घर में घुसे आतंकवादी, एक को मार गिराया और तीन गिरफ्तार
महानगर के बद्रीपुरा में एक घर में आतंकवादियों के घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक आतंकी को मार गिराया। यह हकीकत नहीं, बल्कि मॉक ड्रिल थी।
हलद्वानी, [जेएनएन]: महानगर के बद्रीपुरा में एक घर में आतंकवादियों के घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक आतंकी को मार गिराया। तीन को गिरफ्तार करने के साथ ही परिवार के बंधक लोगों को मुक्त कराया। यह हकीकत नहीं, बल्कि मॉक ड्रिल थी।
एक व्यक्ति को गोली मारने और कई को बंधक बनाने की सूचना से जिला पुलिस अलर्ट हो गई। बदमाशो के पास भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार होने की संभावना थी। करीब तीन घंटे चली मुठभेड़ के बाद एक आतंकवादी को मार गिराया गया, जबकि तीन को जिंदा पकड़ा गया। चार लोगों को आतंकवादियों के चुंगल से सकुशल छुड़ाया गया।
हालांकि ये पुलिस और प्रशासन की आतंकवादी घटना से निपटने के लिए की गई मॉक ड्रिल थी। करीब छह बजे एक व्यक्ति ने पुलिस आवासों में हथियार बंध बदमाश घुसने की सूचना दी। इस पर एसएसपी ने तुरंत क्विक रिएक्शन टीम गठित कर मौके पर भेजी।
टीम ने बताया कि एक बॉडी बाहर पड़ी है। इसके साथ ही आतंकवदियों के अलावा छह से आठ लोग बिल्डिंग के अंदर हो सकते है। कुछ ही देर में फायर के वाहन भी पहुच गये।
पीएसी की 31 वीं बटालियन से एंटी टेरिरिस्ट स्क्वायड की टीम बुलाई गई। साथ ही उस इलाके को जीरो जोन घोषित कर लोगो की घरों में ही रहने की अपील की गई। कुछ लोगो को घरो से सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
एटीएस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की कमान अपने हाथों में ली। इस दौरान एक बदमाश को मार गिराया और तीन को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही चार बंधकों को सकुशल निकाला गया। करीब नौ बजे तक ये मॉक ड्रिल चली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।