Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षा में मूल्यांकन में लापरवाही करने वाले शिक्षक चिह्नित

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 28 Sep 2015 02:11 PM (IST)

    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2015 में आयोजित की गई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मे मुल्यांकन मे लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों का नपना अब तय हो गया है। परिषद ने करीब ऐसे 50 शिक्षकों को चिह्नित किया है।

    रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2015 में आयोजित की गई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मे मुल्यांकन मे लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों का नपना अब तय हो गया है। परिषद ने करीब ऐसे 50 शिक्षकों को चिह्नित किया है।
    मुल्यांकन मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ छात्रों ने परिषद से 400 रुपये जमा उत्तर पुस्तिका कि छाया प्रति मांगी थी। इससे ही मूल्यांकन में परीक्षकों की लापरवाही उजागर हुई। यह स्थिति तब है जब बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षकों को कई चरणो मे प्रशिक्षण दिया जाता है।
    इस लापरवाही पर कुछ छात्र कोर्ट भी पहुंचे थे। इस मामले में कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत करीब पचास परीक्षक चिह्नित किए गए, उन पर मूल्यांकन में लापरवाही का आरोप है।
    परिषद के अपर सचिव बीपी सिमलटी ने बताया कि ऐसे परीक्षक चिह्नित कर लिए गए हैं। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए, इसे आला अधिकरियो की बेठक मे तय किया जाएगा।
    पढ़ें-SGRR PG कॉलेज को बनाया जाएगा विश्वविद्यालय

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें