Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं में लाइफ लाइन के लाइफ गार्ड बने वरिष्ठ नागरिक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 06:00 AM (IST)

    कुमाऊं की लाइफ लाइन कही जाने वाली गार्गी (गौला) नदी को बचाने में जुटे वरिष्ठ नागरिक समाज के सामने मिसाल पेश कर रहे हैं। उनके अभियान में और लोग भी जुड़ने लगे हैं।

    कुमाऊं में लाइफ लाइन के लाइफ गार्ड बने वरिष्ठ नागरिक

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: कुमाऊं की लाइफ लाइन कही जाने वाली गार्गी (गौला) नदी को बचाने में जुटे वरिष्ठ नागरिक समाज के सामने मिसाल पेश कर रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उम्र के जिस पड़ाव पर लोग आराम पसंद करते हैं, उस उम्र में हल्द्वानी शहर के पांच वरिष्ठ नागरिक जीवनदायिनी गौला नदी को जीवन देने में जुटे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौला को साफ रखने का संकल्प ऐसा कि नदी में उतरकर गंदगी को साफ करते हैं। दो साल से चल रही उनकी मुहिम अब बड़ा रूप लेने लगी है। घाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोग भी गौला की सुचिता के लिए चल रहे स्वच्छता अनुष्ठान में शामिल हो रहे हैं। धीरे-धीरे शहर के दूसरे संगठन भी उनका साथ होने लगे हैं।

    काठगोदाम के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर वरिष्ठ नागरिक समिति हर सप्ताह के शनिवार को सफाई अभियान चलाकर नदी को साफ करती है। समिति के सदस्य घाट पर शव का दाह संस्कार करने आने वाले लोगों को नदी को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करते हैं।

    चित्रशिला घाट पर रोजाना औसतन 10-12 शवों का दाह संस्कार होता है। इन्हें जलाने के लिए प्रति शव पांच से सात क्विंटल लकड़ी की जरूरत होती है। शवदाह के बाद लोग अवशेष लकड़ी, कपड़े और अन्य सामान नदी में फेंक देते हैं। कई बार अधजले अंग भी नदी में बहा दिए जाते हैं, जिससे जल दूषित होता है। इसी पानी को हल्द्वानी शहर में पीने के उपयोग में लाया जाता है।

    वरिष्ठ नागरिक आनंद सिंह ठठोला बताते हैं कि समिति ने मार्च 2015 में सफाई अभियान की शुरुआत की थी। शुरू में समिति से जुड़े पांच लोगों की टोली ने नदी में उतरकर उसमें जमा गंदगी को बाहर निकाला। समिति अब रानीबाग में विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। 

    जीवनदायिनी गौला नदी की सफाई में भारत स्वाभिमान संस्था भी जुटी है। संस्था के अध्यक्ष कौस्तुभानंद जोशी ने घाट पर टिन शेड बनवाए और उनकी टीम सफाई अभियान में सक्रिय रहती है। 

    यह भी पढ़ें: सूखे से सबक लेकर वन पंचायत ने लिखी नई इबारत

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सीमांत क्षेत्र में पलायन रोकने को सेना की पहल

    यह भी पढ़ें: ठाणा गांव के ग्रामीण पर्यावरण प्रहरी बनकर उभरे

    comedy show banner
    comedy show banner