Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी से गरीब के आगे झुक रहा अमीर: रविशंकर प्रसाद

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 07:30 AM (IST)

    भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान नैनीताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी से गरीब आदमी के आगे अमीर आदमी झुक रहा है।

    नैनीताल, [जेएनएन]: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कैशलैस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। नोटबंदी के कारण पहली बार अमीर गरीब के आगे झुक रहा है। दुष्प्रचार किया जा रहा है कि किसानों को उपज पर और महिलाओं को गहनों पर कर देना पड़ेगा। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। जनता को भ्रमित करने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। लेकिन जनता सब समझती है।
    केंद्रीय कानून व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद नैनीताल जनपद के मल्लीताल पंत पार्क में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में पहुंचे। आधे घंटे से अधिक संबोधन में प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में जनहित में फैसले लिए। जबकि यूपीए राज में टू जी, हेलीकॉप्टर, कोयला, देवास, राष्ट्रमंडल समेत तमाम घोटाले हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: केंद्रीय मंत्री राधामोहन ने सीएम हरीश रावत पर छोड़े शब्दभेदी बाण
    वहीं एनडीए कार्यकाल में स्पेट्रम नीलामी से एक लाख दस हजार करोड़ व कोयले की खदान निलामी से तीन लाख करोड़ मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में हर रोज नए खनन व भू माफिया पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान परेशान हैं।
    कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों का नाम न लेते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा जा रहा है। सेना व सेना की शहादत के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए। पीएम ने जितनी भी विदेश यात्राएं कीं, वे देश की तरक्की और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम साबित हुईं।

    पढ़ें-पीएम करेंगे देवभूमि का कल्याण, लिखेंगे विकास की इबारत: तीरथ
    कानून मंत्री ने कहा कि एक साल में देश में 40 मोबाइल फैक्ट्रियां लगीं तो डेढ़ लाख को नौकरी मिली। आइटी में 30 लाख को प्रत्यक्ष व दो करोड़ को अप्रत्यक्ष रोजगार मिला। इसमें सर्वाधिक महिलाएं हैं। जनधन व उज्ज्वला योजना से गरीब के 36 हजार करोड़ बचाए। बोले कि देश में 105 करोड़ के पास मोबाइल फोन हैं जबकि 50 करोड़ के पास इंटरनेट व 35 करोड़ के पास स्मार्ट फोन।

    पढ़ें-जन्म से पूर्व उत्तराखंड की भ्रूण हत्या करने वाली है कांग्रेसः उमा भारती
    कहा कि अटल जी ने तीन राज्य बनाए, अब उत्तराखंड के बुद्धिजीवियों को सोचना पड़ेगा कि 17 साल में झारखंड व छत्तीसगढ़ से पीछे क्यों पहुंच गए। इसलिए जनता को इस बार चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत देना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र का सहयोग लेने को तैयार नहीं है। काम की बजाय यहां की सरकार को नाम की चिंता है। नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि देश में 86 फीसद कैशमनी हजार व पांच सौ के नोट थे। जिनका आतंकी, ब्लेकमेलर, फायदा उठा रहे थे।

    पढ़ें-महाराज ने सीएम पर साधा निशान, कहा भ्रष्टाचार का लिया सहारा
    सीएम ने दिल्ली के आवास में छुपाई है सम्पत्ति
    पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ने राज्य में लूटखसोट से जमा की गई संपत्ति दिल्ली आवास में छुपाई है। पूरे उत्तराखंड का नाम बदनाम कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सात नंबर क्षेत्र के प्रभावितों को नहीं हटाने देगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि खाता ना बही, जो हरीश कहें वही सही कहने वाले मुख्यमंत्री को समझना होगा कि जनता को पाई-पाई का हिसाब देना होगा। बोले सीएम अब तक 40 हजार घोषणाएं कर चुके हैं, जिसमें से पांच फीसद भी पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का अहंकार कांग्रेस को ले डूबेगा।

    पढ़ें-मुख्यमंत्री भी सार्वजनिक करें खातों का ब्योरा: बलूनी