मुख्यमंत्री भी सार्वजनिक करें खातों का ब्योरा: बलूनी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरह मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी अपना और विधायकों के बैंक खातों का ब्योरा जनता के सामने रखना चाहिए।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री की तरह मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी अपना, अपने मंत्रियों, विधायकों, ओएसडी, पीआरओ और सलाहकारों के बैंक खातों का ब्योरा जनता के सामने रखना चाहिए।
एक बयान में बलूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस राष्ट्रवादी अभियान का हिस्सा बनें और अपनी छवि को लेकर उठ रहे सवालों का सामना करें। मोदी सरकार ने काले धन के खिलाफ लड़ाई छेड़कर सभी को अवसर दिया है कि अपनी शुचिता व पारदर्शिता साबित करें।
पढ़ें-उत्तराखंड में 1045 करोड़ की घोषणाओं को महज 82 लाख जारीः मुन्ना सिंह
उन्होंने कहा कि सीबीआइ का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग, विधायकों की खरीद फरोख्त, खनन आदि को लेकर आरोपों से घिरे हैं और जनता के कठघरे में हैं।
पढ़ें-गंगा स्नान करने से भी नहीं धुलेंगे मुख्यमंत्री के पाप : महाराज
भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड वर्तमान में देश का सर्वाधिक भ्रष्ट तंत्र से जूझ रहा राज्य है। कांग्रेस अपने बचे-खुचे शासित राज्यों से अपनी भ्रष्ट आवश्यकताएं पूरी कर रही है।
पढ़ें-कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों से थमा प्रदेश का विकास: खंडूड़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।